Mayawati on Twitter: मायावती तेजी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गठबंधन कर लिया है. अब मायावती ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी अकाउंट बना लिया है. इसके जरिए वो पार्टी से जुड़ी जानकारी साझा कर रही हैं. कई नेताओं ने मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया है.
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के नाम पर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कई अकाउंट हैं. हालांकि अब मायावती ने साफ कर दिया है कि उनका आधिकारिक अकाउंट @sushrimayawati हैंडल और मायावती नाम से हैं. मायावती 22 जनवरी को ट्विटर से जुड़ी थीं. उन्होंने पहला ट्वीट अंग्रेजी में किया था जिसमें लिखा था, ‘नमस्कार भाइयों और बहनों. मैं पूरे सम्मान के साथ अपना परिचय ट्विटर परिवार से करवाना चाहती हूं. यह मेरी शुरुआत है. @sushrimayawati मेरे भावी इंटरैक्शन, टिप्पणियों और अपडेट के लिए मेरा आधिकारिक ट्विटर हैंडल है. हार्दिक शुभकामनाओं सहित. धन्यवाद.’
Hello brothers and sisters. With due respect let me introduce myself to the Twitter family. This is my opening and inauguration. @sushrimayawati is my official Twitter handle for all my future interactions, comments and updates. With warm regards. Thank you.
— Mayawati (@Mayawati) January 22, 2019
इसके अलावा मायावती ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है कि बसपा प्रमुख मायावती का ट्विटर हैंडल @SushriMayawati है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों और मीडिया से बात करने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखने का फैसला किया है.
https://twitter.com/SushriMayawati/status/1093013160821313536
बता दें कि कई लोगों ने मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया है. बिहार राजद नेता तेजस्वी यादव ने मायावती का स्वागत करते हुए कहा, ‘आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई. खुश हूं की आपने जनवरी 13 को लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान की गई मेरी ट्विटर पर आने की गुजारिश को माना. हार्दिक शुभकामनाओं सहित.’
Finally glad to see you here. Happy that you acknowledged and respected my request of joining twitter during our meeting in Lucknow on 13th January. Warm Regards https://t.co/SzHlRkBPAB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 5, 2019
तेजस्वी यादव के अलावा जैनब सिकंदर नाम की एक ट्विटर यूजर ने मायावती का स्वागत किया है. जैनब एक लेखक हैं. उन्होनें लिखा कि, ‘माननीय सुश्री बहन मायावती जी ट्विटर पर हैं. ट्विटर अब और सही हो गया है. मैं मायावती जी की बहुत बड़ी फैन हूं. (पहले से ही घोषित कर रही हूं.).’
Mananiya Sushri Behen Mayawati ji is here on Twitter!!!!!
Twitter just got so much better 🙂
I'm a legit fan of Mayawati ji ! (announcing it beforehand). https://t.co/uuQ800WSOD— Zainab Sikander (@zainabsikander) February 5, 2019
वहीं एक कॉलमनिस्ट ने लिखा है कि यदि मायावती ट्विटर पर आई हैं तो अब इसका मतलब ट्विटर आ गया है.
If Mayawati ji has indeed graced Twitter then Twitter has indeed arrived.
— Sunanda Vashisht (@sunandavashisht) February 5, 2019
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मायावती से हाल ही में लखनऊ में मुलाकात की थी. तेजस्वी के ट्विट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मायावती ने उनकी बात मानते हुए ट्विटर पर आने का फैसला लिया है.