Mayawati Mahagathbandhan Press Conference Highlights: राजनीतिक गलियारों में खबरों पर विराम लगाते हुए बसपा चीफ मायावती ने गुरुवार को कहा कि वह भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में शामिल जरूर करेंगी. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए मायावती ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, जिसमें अजीत सिंह की आरएलडी भी शामिल है. सपा-बसपा 38-38 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया है.
लखनऊ. भतीजे आकाश आनंद पर राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों पर गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह आकाश को बसपा में शामिल जरूर करेंगी. मायावती के जन्मदिन पर आकाश उनके साथ नजर आए थे, जिसके बाद से राजनीतिक हलकों में बातें शुरू हो गई थीं. मायावती ने जन्मदिन पर हुई केक लूट का भी जिक्र किया. वह उस घटना पर खासी नाराज दिखीं. मायावती ने कहा कि वह कांशीराम की शिष्या हैं और मीडिया के कुछ धड़ों ने केक लूट की वीडियो को गलत तरीके से पेश किया और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. मायावती ने कहा कि बसपा में कोई परिवारवाद नहीं है.
क्या हुआ था: 15 जनवरी को मायावती की 63वां जन्मदिन मनाया गया था. यूपी के अमरोहा में उनके जन्मदिन पर बड़ा केट काटा गया, जिसके बाद अजीब स्थिति पैदा हो गई. वहां मौजूद लोग केक लूटने लगे. इस घटना का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बड़ी मेज पर बड़ा केक रखा हुआ है और लोग कुछ ही देर में उस पर टूट पड़ते हैं और उसमें से एक-एक टुकड़ा लेकर चले जाते हैं.
#WATCH: People loot cake during an event in Amroha, on Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati's 63rd birthday today. pic.twitter.com/8Q4bDWdr66
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2019
आयोजकों ने भीड़ को हटाने की खूब कोशिश की लेकिन किसी ने एक न सुनी और हर कोई जश्न में मशगूल नजर आया. इस दौरान महापौर सुनीता वर्मा के साथ धक्का-मुक्की हुई थी. ऐसा होते देख वरिष्ठ नेता मंच छोड़कर चले गए. अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपने गिले-शिकवे भुलाकर उम्मीदवारों को जिताएं, यही उनके लिए जन्मदिन का तोहफा होगा. गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में बसपा ने अखिलेश यादव की सपा से गठबंधन किया है. दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. अमेठी-रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं. हालांकि कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा नहीं है. बाकी सीटें अजीत सिंह की आरएलडी को दी गई हैं. इसे लेकर बुधवार को खबर आई थी कि आरएलडी को सपा ने अपने खाते से एक सीट दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटों पर आरएलडी का उम्मीदवार खड़ा होगा.