लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज 68वां जन्मदिवस है। इस मौके पर देशभर में बीएसपी कार्यकर्ता अपनी सुप्रीम के जन्मदिवस को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस मौके पर मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगी या नहीं।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुझे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो समारोह हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो हम उसका भी स्वागत करेंगे। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी ने लोगों के हित में काम किए। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के दौरान लाई गईं योजनाओं की नकल की जा रही है। फ्री राशन देकर गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बसपा ने अपनी सरकार के दौरान लोगों को अपने पैरों पर खड़ा किया था। मायावती ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से केंद्र-राज्य सरकार धर्म-संस्कृति की आड़ में सियासत कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि सांप्रदायिक राजनीति से गरीबों का भला नहीं होगा।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…