• होम
  • राज्य
  • फिर बसपा को मिला आकाश, 40 दिन बाद पसीजा बुआ मायावती का दिल, भतीजे ने मांगी माफ़ी तो तुरंत सीने से लगाया

फिर बसपा को मिला आकाश, 40 दिन बाद पसीजा बुआ मायावती का दिल, भतीजे ने मांगी माफ़ी तो तुरंत सीने से लगाया

रविवार के दिन यूपी की सियासत में एक बार फिर से पारिवारिक ड्रामा देखने को मिला। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ़ कर दिया। इसके बाद बसपा से आउट होने के 41वें दिन बाद आकाश की फिर से पार्टी में एंट्री हो गई।

Mayawati
inkhbar News
  • April 14, 2025 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। रविवार के दिन यूपी की सियासत में एक बार फिर से पारिवारिक ड्रामा देखने को मिला। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ़ कर दिया। इसके बाद बसपा से आउट होने के 41वें दिन बाद आकाश की फिर से पार्टी में एंट्री हो गई। दरअसल आकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मायावती से माफ़ी मांगी थी। उनके पोस्ट के कुछ देर बाद ही मायावती ने उन्हें माफ़ करते हुए पार्टी में शामिल कर लिया।

ससुर को नहीं मिली माफ़ी

मायावती ने लिखा कि आकाश ने आज सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वो आगे से अपने ससुर की बातों में नहीं आएंगे और पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे। मायावती ने आगे लिखा कि जब तक मैं स्वस्थ हूं तब तक पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल नहीं उठता है। मायावती ने कहा कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां माफ़ी के लायक नहीं है, इसलिए वो पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

पहले लिखी जा चुकी थी स्क्रिप्ट

राजनीतिक जानकारों की माने तो आकाश की बसपा में रीएंट्री की कहानी पहले ही लिख दी गई थी। पार्टी से निकाले जाने के बाद आकाश चुप हो गए थे। हालांकि वो मायावती की हर पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर करते थे। उनके 4 पोस्ट में किए गए माफीनामे को भी बसपा के कार्यकर्ताओं ने हर जगह फैलाया। मायावती ने आकाश को माफ़ तो कर दिया है लेकिन फिलहाल उन्हें कोई पद नहीं मिलेगा।

 

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खाने-पानी में जहर मिला रहे कट्टरपंथी! भूखे-प्यासे सनातनियों ने छोड़ा घर-बार

‘कैंसर का शक, किडनी भी खराब…’ तहव्वुर राणा का 33 बीमारियों का बहाना, फिर भी कैसे आया भारत की हिरासत में?

Tags

mayawati