Mayawati Birthday Cake Looted: बसपा प्रमुख मायावती ने आज अपना 63वां जन्मदिन मनाया. इस मौको पर उन्होंने अपनी किताब अ ट्रैवलॉग ऑप माइ स्ट्रगल-रिडेन लाइप ऐंड बीएसपी मूवमेंट' विमोचन किया. उनकी यह किताब उनके जीवन के संघर्ष और बीएसपी पार्टी के गठन पर आधारित है. हाल ही में मायावती ने सारे गिले शिकवे भुलाकर समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. दोनो पार्टियां 2019 लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी.
अमरोहा: उत्तर प्रेदश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज 63 बरस की हो गई हैं. उन्होंने अपना 63वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया. मायावती के जन्मदिन से जुड़ा एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार्यकर्ताओं के बीच केक लूटने की होड़ मची हुई है. केक लेने के लिए बसपा कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं की केक लूटती हुई यह वीडियो यूपी के अमरोहा जिले की है.
अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मायावती ने कहा कि उनका असली बर्थडे गिफ्ट 2019 लोकसभा में चुनावी जीत होगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बसपा-सपा के कार्यकर्ता पुराने गिले शिकवे भुलाकर सपा-बसपा गठबंधन को वोट दे ताकि देश का अगला प्रधानमंत्री यूपी से निकले. यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटे हैं लिहाजा यहां सबसे ज्यादा सीटे हासिल करने वाली पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में अपना दमखम दिखाती है.
अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को धोखा देने वाली पार्टी है. कांग्रेस के सरकार में सिर्फ 2 लाख किसानों का ही कर्ज माफ हुआ. मायावती ने किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए बैकों की कर्जमाफी के अलावा किसानों द्वारा साहूकारों से लिए गए कर्ज को माफ करने की बात कही. बीएसपी मुखिया मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन को देशहित में बताया. अपने कार्यकर्तोओं को संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जनता किसी के भड़कावे में न आए और जाति, धर्म से ऊपर उठकर वोट दे ताकि देश का विकास हो सके.
https://www.instagram.com/p/Bso69oblLOF/
https://www.instagram.com/p/BslNAd9nyKQ/
https://www.instagram.com/p/BslZ7T3HkpD/