पटना. बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले मयंक राज ने CAT की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. मयंक ने बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही मयंक ने बिहार की प्रतिभा का झंडा बुलंद किया है. मयंक आईआईटी (IIT) बोम्बे में इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं. बता दें कि मयंक ने साल 2012 में हाजीपुर के इंडियन पब्लिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल किया था. इसके बाद वे 11वीं और 12वीं के लिए दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल चले गए जहां उन्होंने से गणित से इंटर की परीक्षा दी और 87 प्रतिशत अंक हासिल किए. इंटर करने के ही साथ ही उन्होंने आईआईटी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर ली. इस साल की कैट की परीक्षा में देश भर के 20 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
मयंक की मां माधुरी कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हाजीपुर में शिक्षिका हैं. जबकि पिता काशी प्रसाद, महुआ में शिक्षक हैं. 20 वर्षीय मयंक राज ने कहा कि उन्हें 99 प्रतिशत की उम्मीद थी और 100 प्रतिशत अंक पाकर वे और भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आईआईटी में रहते हुए मैंने समझा कि मुझमें मैनेजमेंट कौशल की कमी है. इसलिए मैंने एमबीए करने पर विचार किया. बीते दिसंबर में आईआईटी के प्लेसमेंट में ICICI बैंक में अपनी नौकरी पक्की कर चुके मयंक ने बताया कि उन्होंने अभी ऑफर स्वीकार नहीं किया और वे ये फैसली IIM के इंटरव्यू के आधार पर करेंगे’. उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद अहमदाबाद और कोलकाता में अप्लाई करेंगे.
जेएनयू: एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए अब इंटरव्यू में पास होना जरूरी
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…