Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार की प्रतिभा का झंडा बुलंद, 100 प्रतिशत अंक लाकर हाजीपुर के मयंक राज बने CAT टॉपर

बिहार की प्रतिभा का झंडा बुलंद, 100 प्रतिशत अंक लाकर हाजीपुर के मयंक राज बने CAT टॉपर

वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले मयंक राज ने CAT की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक के साथ बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में देशभर के 20 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

Advertisement
100 प्रतिशत
  • January 10, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले मयंक राज ने CAT की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. मयंक ने बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही मयंक ने बिहार की प्रतिभा का झंडा बुलंद किया है. मयंक आईआईटी (IIT) बोम्बे में इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं. बता दें कि मयंक ने साल 2012 में हाजीपुर के इंडियन पब्लिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल किया था. इसके बाद वे 11वीं और 12वीं के लिए दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल चले गए जहां उन्होंने से गणित से इंटर की परीक्षा दी और 87 प्रतिशत अंक हासिल किए. इंटर करने के ही साथ ही उन्होंने आईआईटी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर ली. इस साल की कैट की परीक्षा में देश भर के 20 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

मयंक की मां माधुरी कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हाजीपुर में शिक्षिका हैं. जबकि पिता काशी प्रसाद, महुआ में शिक्षक हैं. 20 वर्षीय मयंक राज ने कहा कि उन्हें 99 प्रतिशत की उम्मीद थी और 100 प्रतिशत अंक पाकर वे और भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आईआईटी में रहते हुए मैंने समझा कि मुझमें मैनेजमेंट कौशल की कमी है. इसलिए मैंने एमबीए करने पर विचार किया. बीते दिसंबर में आईआईटी के प्लेसमेंट में ICICI बैंक में अपनी नौकरी पक्की कर चुके मयंक ने बताया कि उन्होंने अभी ऑफर स्वीकार नहीं किया और वे ये फैसली IIM के इंटरव्यू के आधार पर करेंगे’. उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद अहमदाबाद और कोलकाता में अप्लाई करेंगे.

CBSE Board Exam 10th, 12th date sheet 2018: जानिए यहां कैसे करें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2018 का टाइम टेबल डाउनलोड ?

जेएनयू: एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए अब इंटरव्यू में पास होना जरूरी

Tags

Advertisement