• होम
  • राज्य
  • मौर्य देंगे योगी को गच्चा…सदन में सपा नेता के दावे से खलबली

मौर्य देंगे योगी को गच्चा…सदन में सपा नेता के दावे से खलबली

UP Monsoon Session: 29 जुलाई से शुरू हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। यह सत्र 2 अगस्त तक चलेगा। योगी सरकार आज 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे पहले सदन में पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त वार-पलटवार चल रहा है। सबसे पहले सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर […]

योगी
inkhbar News
  • July 30, 2024 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

UP Monsoon Session: 29 जुलाई से शुरू हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। यह सत्र 2 अगस्त तक चलेगा। योगी सरकार आज 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे पहले सदन में पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त वार-पलटवार चल रहा है। सबसे पहले सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर तंज कसा तो बदले में सपा नेता ने मुख्यमंत्री को सतर्क रहने की सलाह दे दी।

मौर्य देंगे योगी को गच्चा

शिवपाल यादव ने कहा कि हमें तो गच्चा नहीं मिला है क्योंकि पांडेजी बहुत सीनियर हैं। हम लोग समाजवादी लोग हैं। अब देख लेना 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर आपको गच्चा देंगे।

चच्चा को दिया गच्चा

योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। वो हमेशा ऐसे ही मात खाते हैं क्योंकि उनका भतीजा उनसे भयभीत रहता है। योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के लोग डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट-वे में महिला अपराध में जुड़े रहते हैं। जिन्होंने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। वह महिला सुरक्षा की क्या बात करेंगे?।

नकल कानून को मिली मंजूरी

इससे पहले सीएम आवास पर योगी कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। बैठक के दौरान 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई। इसके अलावा नकल कानून पर भी मुहर लगाई गई। केशव प्रसाद मौर्य ने मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

चच्चा को दे दिया गच्चा…योगी ने सदन में अखिलेश पर बोला हमला