लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर से यूपी सरकार में चल रहे खींचतान को लेकर तंज कसा। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि मौर्य जी मोहरा बन गए हैं। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली के लोगों का वाई-फाई पासवर्ड हैं। उनके बयान पर अब केशव प्रसाद ने पलटवार किया है।
अखिलेश के इस बयान पर केशव ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने,अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा।
लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले फालतू में फड़फड़ा रहे हैं। जिन्होंने सब बिगाड़ा है, वो क्या ठीक करेंगे? समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक राजनीति का अंत किया है। मदरसों में सरकार को हस्तेक्षप करने से बचना चाहिए। इस दौरान बलिया में हो रहे अवैध वसूली को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस डाकू बन गई है। हर दिन 15 लाख वसूल रही है। प्रदेश में एनकाउंटर का रेट तय किया जा रहा है।
मालूम हो कि यूपी बीजेपी में सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को खुला ऑफर दिया था। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए हुए कहा था कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ। अखिलेश यादव पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को खुलम खुला ऑफर दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मौर्य कमजोर आदमी हैं। सीएम बनने का सपना देखा था उन्होंने। अगर हिम्मत है तो 100 विधायक वो ले आएं। उनके पास 100 विधायक हैं तो आएं समाजवादी पार्टी उन्हें समर्थन दे देगी।
दिल्ली वालों का मोहरा बने केशव मौर्य , मोदी-शाह ने बनाया वाई-फाई पासवर्ड
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…