नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी बीजेपी में चल रही खटपट चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच का तनाव खुलकर सामने आ चुका है। बीजेपी में चल रही उठापटक पर समाजवादी पार्टी तंज कस रही है। सपा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ कुछ महीनों के ही मुख्यमंत्री हैं क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य ने खेला कर दिया है।
सपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया है कि अपने घर पर नेताओं से मिल-मिल कर केशव मौर्य ने सीएम योगी के खिलाफ अंदर ही अंदर खेल कर दिया है। अगले कुछ महीनों में सीएम योगी की कुर्सी चली जायेगी। केशव मौर्य लगातार अपने नेतृत्व में गुट तैयार कर रहे, जो प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सीएम योगी के खिलाफ बोल रहा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और सीएम के खिलाफ इस बगावत को मौर्य धार और ताकत दे रहे हैं। भूपेंद्र चौधरी और सीएम योगी दोनों ही मौर्य के रडार पर है।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर योगी घेरे में हैं। 2019 चुनाव में जहां भाजपा ने 62 सीटें जीती थी तो वहीं 2024 में महज 33 सीटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी ने अकेले ही 37 सीटों पर कब्ज़ा किया। नतीजों के बाद से सीएम योगी निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा उन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।
सियासी बवाल के बीच योगी को मिली 5 दिन में बम से उड़ा देने की धमकी, पुलिस के छूटे पसीने
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…