Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौलवी बच्चियों के साथ गलत काम करता था, फिर कमरे में ले जाता और गंदी वीडियो दिखाता

मौलवी बच्चियों के साथ गलत काम करता था, फिर कमरे में ले जाता और गंदी वीडियो दिखाता

रुद्रपुर: मदरसे बच्चों के लिए सही शिक्षा देने के लिए बनाया जाता है, लेकिन वहां के कुछ मौलवी इस पाक साफ जगह को बदनाम कर के रख दिए है. वहीं इस समय रुद्रपुर से एक मामला सामने आया है, जहां मौलवी बच्ची को पढ़ाने के बहाने गंदी वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करता था. वहीं जब […]

Advertisement
Maulvi used do wrong things with girls then take them room and show dirty videos
  • August 21, 2024 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

रुद्रपुर: मदरसे बच्चों के लिए सही शिक्षा देने के लिए बनाया जाता है, लेकिन वहां के कुछ मौलवी इस पाक साफ जगह को बदनाम कर के रख दिए है. वहीं इस समय रुद्रपुर से एक मामला सामने आया है, जहां मौलवी बच्ची को पढ़ाने के बहाने गंदी वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करता था. वहीं जब मौलवी गलत हरकतें करने के बाद बच्चियों को धमकी देता था कि वो जादू से उनके पिता को मारने की धमकी देता था.

 

पढ़ाया करता था

 

बता दें कि एक गांव की रहने वाली महिला ने ग्राम मलसी स्थित मस्जिद के मौलवी शब्बीर रजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. महिला ने बताया कि शब्बीर रजा ने मस्जिद में ही एक कमरा बनाया हुआ था, जहां वो पढ़ाया करता था. जिसमें वह बच्चों को दीनी तालीम दिया करता था. महिला ने आगे बताया कि उनकी आठ साल की बेटी के साथ-साथ और बच्चों भी पढ़ा करते थे. कुछ दिनों से बेटी मदरसे से जब घर आती थी, तो वो गुमसुम हो जाती थी. 16 अगस्त को उन्होंने बेटी के साथ ही मदरसे में ही पढ़ने वाली और लड़कियों से पूछताछ की.

 

कमरे में ले जाता

 

इस पर बेटी ने बताया कि मौलवी बड़े बच्चों के जाने के बाद उसे और चार और छोटी लड़कियों को अपने कमरे में ले जाता था और मोबाइल पर गंदी वीडियो दिखाता था और गलत हरकतें करता था. वहीं वो बोलता थी कि अगर घर पर बनाओगे, तो जादू से तुम्हारे पिता को मार दूंगा. वहीं इस डर की वजह से बच्चों ने उसकी हरकतों के बारे में नहीं बताया था. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मौलवी को हिरासत में लिया है.

 

ये भी पढ़ें: भारत माता की जय नहीं बोलूंगा… लेडी का फोटो लगाकर पूजते है, धर्म के खिलाफ पर बोलूंगा

 

Advertisement