मौलाना का गिरिराज सिंह को जवाब, राम के नहीं, मोहम्मद साहब के वंशज हैं मुसलमान

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, उनका कहना है कि देश के मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं, कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान का मौलानाओं ने विरोध किया है. उनका कहना है कि हम लोग राम के नहीं बल्कि मोहम्मद साहब के वंशज हैं

Advertisement
मौलाना का गिरिराज सिंह को जवाब, राम के नहीं, मोहम्मद साहब के वंशज हैं मुसलमान

Aanchal Pandey

  • February 27, 2018 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मथुराः अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मथुरा के एक निजी कार्यक्रम में कहा कि ‘भारत के मुसलमान भी भगवान राम के वंशज हैं, कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, मुसलमानों और हमारे पूर्वज एक हैं. इसलिए राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा.’ केंद्रीय मंत्री के इस बयान का मौलानाओं ने विरोध किया है.

सहारनपुर के एक मौलाना ने कहा कि हम लोग राम के नहीं बल्कि मोहम्मद साहब के वंशज हैं. मौलाना ने कहा था कि इस्लाम तलवार की धार पर नहीं बल्कि मोहब्बत और प्यार के दम पर फैला है. मौलाना ने कहा कि गिरिराज ने जो कहा, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है, हम उनके बयानों से इत्तफाक नहीं रखते. फतवा ऑन मोबाइल सर्विस के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी ने कहा कि गिरिराज जैसे लोग मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं.

उधर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि राम की औलाद कहने पर हमें एतराज नहीं है. मेरा सवाल है कि अगर सभी राम की औलाद हैं तो फिर दलितों के साथ क्यों भेदभाव हो रहा है, उन्हें दलित क्यों कहा जाता है, उन्हें मुख्यधारा से क्यों नहीं जुड़ने दिया जाता. साथ ही मौलाना का कहना है कि लगता है कि गिरिराज की इस बयानबाजी के पीछे चुनाव का मामला है.

यह भी पढ़ें- जमीन फर्जीवाड़े में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मामला दर्ज, तेजस्वी यादव बोले- क्या अब गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश कुमार

पद्मावत पर बोले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह-हिम्मत है तो पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर उनका चरित्र दिखाएं

Tags

Advertisement