लखनऊ: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद ने तौकीर रजा पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने तौकीर रज़ा को उस दिन से डरने की चेतावनी दी जब उनका कोई शिष्य हिंदुओं की कमान संभालेगा। उस दिन उसे कब्र भी नहीं मिलेगी.
महंत यति नरसिम्हानंद ने मौलाना तौकीर रजा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनके जैसे लोगों को एक पैसे के लायक भी नहीं कह सकता क्योंकि उनके जैसे गद्दारों को अपने पूर्वजों के सम्मान की भी परवाह नहीं है. ना ही उन्हें उनकी बातों की परवाह होती है. जब हमारे भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ तो हमारे पूर्वजों को अपने पूर्वजों पर दया आई और उन्होंने उन्हें यहां रहने की इजाजत दे दी लेकिन वे आपको यह बात ठीक से नहीं समझा सके।
उन्होंने कहा कि आपके पूर्वज समझ गए थे कि आप सभी से पहले की पीढ़ियां हिंदू थीं. एक तरह से आप भी हमारे परिवार के हैं लेकिन आप जैसे लोग इस बात को नहीं समझ सके. आज आप कह रहे हैं कि आपके युवा सड़कों पर आ जाएंगे तो हमारी रूह कांप जाएगी. अरे…मौलाना, अब पूरी दुनिया इस्लाम की सच्चाई जान चुकी है। रुपये होने के बावजूद. 200 करोड़, 90 लाख यहूदियों का बाल भी बांका नहीं कर पा रहे हो. फिर भी हम 100 करोड़ से ज्यादा हैं.
यति नरसिंहानंद ने कहा कि आपको हमें धमकी देने का कोई अधिकार नहीं है. तौकीर रज़ा को उस दिन का डर है जब मेरा कोई शिष्य हिंदुओं की कमान संभालेगा। जिस दिन मेरे शिष्य भारत के सबसे महान धर्मगुरु होंगे। तुम्हें कब्र भी नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में एक कार्यक्रम में भड़काऊ बयान दिया था और मुसलमानों से एकजुट होकर दिल्ली को घेरने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा, “हमारे युवा कायर नहीं हैं. हमने अपने युवाओं को नियंत्रित किया है. जिस दिन वे नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे, उन्हें रोकना आपके बस में नही रहेगा.
ये भी पढ़ें: मुसलमानों ने ही नकारा देश के PM को, खड़ा कर दिया ऐसी जगह, जिसके बाद हो सकती है थू-थू!
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…