Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौलाना ने दी सरकार को चुनौती, पहले धर्म परिवर्तन फिर कराएंगे निकाह

मौलाना ने दी सरकार को चुनौती, पहले धर्म परिवर्तन फिर कराएंगे निकाह

Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने फिर एक बार विवाद खड़ा कर दिया है। मौलाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलेआम सरकार और प्रशासन को चुनौती दे दी है। बता दें कि मौलाना ने 21 जुलाई को हिंदू युवक युवतियों का सामूहिक निकाह करवाने का ऐलान किया है। हिंदुस्तान में […]

Advertisement
मौलाना ने दी सरकार को चुनौती, पहले धर्म परिवर्तन फिर कराएंगे निकाह
  • July 18, 2024 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने फिर एक बार विवाद खड़ा कर दिया है। मौलाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलेआम सरकार और प्रशासन को चुनौती दे दी है। बता दें कि मौलाना ने 21 जुलाई को हिंदू युवक युवतियों का सामूहिक निकाह करवाने का ऐलान किया है।

हिंदुस्तान में चल रहे दो कानून

तौकीर रज़ा ने कहा कि ” हमें दुनिया को बताना होगा कि हिंदुस्तान में दो तरह के कानून चल रहे हैं, एक जो मुसलमानों का उत्पीड़न करता है और दूसरा गैर मुसलमानों को कानून हाथ में लेने की खुली छूट देता है जिससे वह कुछ भी कर सकते हैं।” प्रेस वार्ता में मौलाना ने कहा कि जिनका निकाह होने वाला है वो लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं और उनका धर्म परिवर्तन पहले से ही कराया जा चुका है। लिव इन रिलेशन को हराम माना जाता है इसलिए इनका निकाह कराया जायेगा।

निकाह करवाने की परमिशन नही मिली

मौलाना ने कहा सामूहिक विवाह करवाने का काम तो सभी करते है तो मुझे अनुमति क्यों नहीं दी जा रही। मेरे लोगों को बुलाकर उन पर कार्यक्रम स्थगित करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होने सरकार को चुनौती देता हुए कहा “हमने जो तारीख दी थी, उसी दिन कार्यक्रम होगा।” हमारे पास पूछने का हक है की हमें परमिशन क्यों नहीं दी जा रही, बांकी लोग तो बिना परमिशन के कानून हाथ में लेते हैं।

ये भी पढ़ेः-कांग्रेस-सपा की हुई डील, UP में बीजेपी की नींद उड़ाएगी ‘दो लड़कों’ की जोड़ी

Advertisement