मुंबई. सेंट्रल रेलवे में आने वाले मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन ने लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना ली है. दरअसल इस स्टेशन की खासियत यह है कि यहां तैनात सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. 6 माह पहले माटुंगा देश का पहला ऐसा स्टेशन बना है जहां सभी कर्मचारी महिलाएं ही हैं. इस स्टेशन पर आरपीएफ और दूसरे विभागों समेत कुल 41 कर्मचारी तैनात हैं. जो कि अभी स्टेशन प्रबंधक ममता कुलकर्णी के तहत काम कर रही हैं.
इस स्टेशन की एक अधिकारी ने बताया कि ‘हम यह सूचित करके प्रसन्न हैं कि माटुंगा स्टेशन का उल्लेख लिमका बुक ऑफ रिकॉड्स-2018 में किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘इसका श्रेय मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा को जाता है जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए यह कदम उठाया.’
इसके अलावा मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने इसपर कहा है कि, ‘पिछले 6 महीनों से महिला कर्मचारी ही 24 घंटे इस स्टेशन का कामकाज संभाल रही हैं और इसके परिणाम भी सकारात्मक और उत्साहजनक रहे हैं.’ राष्ट्र में महिलाओं की भागीदारी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए ऐसा किया गया है. गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी को साल 1992 में रेलवे के मुंबई डिवीजन में पहली महिला एएसएम के रूप में नियुक्त किया गया था. सभी महिला कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने की पहल के साथ मुंबई के स्टेशन ने देशभर में पहचान बना ली है. हालांकि इसके पहले रेडियो जैसे कई अन्य क्षेत्रों में इस तरह की पहल की जा चुकी है.
भारत नहीं बल्कि लंदन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा समोसा, वजन जानकर चौंक जाएंगे आप
जानिए क्या थी वजह जो बिना पैंट पहने मैट्रो में ट्रेवल करने लगे हजारो लड़के-लड़कियां
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…