मथुरा. मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 138 के पास यानि मथुरा के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक एंबुलेंस और एक कार में जोरदार टक्कर हउी. इस टक्कर के कारण सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पुलिस और हाईवे कर्मियों को दी गई. हादसे के बाद पुलिस, हाइवे कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह को एक एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे से जा रही थी. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय एंबुलेंस बल्देव थाना इलाके में शव को लेकर जा रही थी. इस दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 138 के पास एम्बुलेंस की एक कार से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर बेहद भीषण रही होगी. हादसे के बाद स्थानिय निवासियों ने इलाके की पुलिस और साथ ही हाइवे कर्मियों को दुर्घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों और हाइवे कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद हादसे की जगह से ध्वस्त हुई कार और एंबुलेंस को क्रेन की मदद से हाइवे से हटाया गया. पुलिस अधिकारियों ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी सभी की शिनाख्त की जा रही है साथ ही हादसे के कारण का पता लगाने की भी कोशिश जारी है. पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार या किसी वाहन में आई खराबी हो सकता है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…