Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शराब के नशे में डॉक्टर ने ऑपरेशन करते समय 6 साल के मासूम के सिर में छोड़ी सुई!

शराब के नशे में डॉक्टर ने ऑपरेशन करते समय 6 साल के मासूम के सिर में छोड़ी सुई!

मथुरा में एक पिता ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर्स ने शराब पीकर उनके बच्चे का इलाज किया जिसकी वजह से बच्चे के टांके लगाने के बाद उन्होंने सुई सिर में ही छोड़ दी. जिसके बाद से उनका बच्चा दर्द से जूझ रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इसे बेबुनियाद बताया है.

Advertisement
left a needle in head
  • March 8, 2018 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मथुरा. डॉक्टर्स की लापरवाही के कई मामले आपने देखे होंगे. लेकिन मथुरा से डॉक्टर की टीम का बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है. मथुरा में एक पिता ने आरोप लगाया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने शराब पीकर 6 साल के बच्चे का इलाज किया. जिसकी वजह से उनका बच्चा पिछले एक महीने में दर्द से जूझ रहा था. पिता का आरोप है कि डॉक्टर्स ने टांके लगाने के बाद दिमाग में ही सुई छोड़ दी. ये मामला सामने तब आया जब बच्चा पिछले एक महीने से दर्द से खूब परेशान था. इस मामले में पिछले हफ्ते बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की.

मीडिया के अनुसार सोमवार को दाउजी दयाल ने बताया की केडी मेडिकल कॉलेज में वो अपने बच्चे को लेकर गए थे, क्योंकि उनका बेटा सीढ़ियों से गिर गया था और उसके सिर में 13 टांके आए थें. हालांकि पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने चीफ मेडिकल ऑफिसर से रिपॉर्ट तलब की है. एसएचओ ने कहा कि जैसे ही रिपोर्ट आती हैं वो सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं शिकायत होने के बाद सीएमओ ने बताया कि उन्होंने जिले के इस हॉस्पिटल से संपर्क किया है और वो जल्द इस मामले की जांच करेंगे.

इस मामले में केडी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ईकाइ के अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि ये आरोप गलत हैं. जब बच्चे को चोट लगी थी तभी बच्चे के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए थें. इसके बाद वो बच्चे को 2-3 बार किसी ओर अस्पताल में ले गए. ये आरोप बेबुनियाद हैं. अगर बच्चे के सिर में कोई भी ऑबजेक्ट रहा होता तो वो पहली बार हुई ड्रेसिंग में ही पता चल जाता.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर, इलाज के लिए गए अमेरिका

क्या वाकई ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं इरफान खान? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

VIDEO: झारखंड के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा चाचा नेहरू चोरों के प्रधानमंत्री थे

Tags

Advertisement