Mathura News: आदित्य ठाकरे आज पहुंचेंगे मथुरा, ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ: महाराष्ट्र सरकार के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे 27 नवंबर को मथुरा में स्थित श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे […]

Advertisement
Mathura News: आदित्य ठाकरे आज पहुंचेंगे मथुरा, ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का करेंगे उद्घाटन

Deonandan Mandal

  • November 27, 2023 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ: महाराष्ट्र सरकार के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे 27 नवंबर को मथुरा में स्थित श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे बांके बिहारी मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में भी दर्शन करेंगे।

ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का करेंगे उद्घाटन

प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार आदित्य ठाकरे मथुरा में स्थित लगभग 500 वर्ष पुराने श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर जो श्याम घाट पर स्थित विरासत मंदिर है और इसका एन आर अल्लूरी के नागार्जुन फाउंडेशन की सहायता से चतुर्वेदी के प्रयासों से हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है. उन्होंने कहा कि 16वीं शताब्दी की शुरुआत में वल्लभाचार्य ने इसे स्थापित किया था. वल्लभाचार्य के विट्ठलनाथ जैसे उनके उत्तराधिकारियों ने इसका विस्तार किया था।

इस मंदिर का निर्माण कराया था श्री चीत स्वामीजी

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण श्री चीत स्वामीजी ने किया जो अष्ट-सखा के युगल रूप को समर्पित है. इसका रखरखाव चीत स्वामी वंश द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि यह गर्व और खुशी का क्षण है कि अब मंदिर पूरा हो गया है और पवित्र शहर मथुरा में एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भूमिका निभाता रहेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement