मथुरा: नीम के पेड़ में हाईटेंशन का करंट, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार सुबह तेज वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़े 3 युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने झुलस गए. वहीं एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मृतक के भाई समेत दो की हालत बहुत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन पेड़ के […]

Advertisement
मथुरा: नीम के पेड़ में हाईटेंशन का करंट, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Deonandan Mandal

  • July 18, 2023 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार सुबह तेज वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़े 3 युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने झुलस गए. वहीं एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मृतक के भाई समेत दो की हालत बहुत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन पेड़ के सम्पर्क में आ गई और इसी वजह से यह घटना हुई है।

बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमुनापार के हयातपुर इलाके के रहने वाले रोहित अपने भाई मोहित के साथ बाइक से महावन जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तेज वर्षा होने की वजह से नगला खेमा गांव के निकट एक नीम के पेड़ के नीचे रोहित और मोहित खड़े हो गए। इसी बीच गढ़ी हयातपुर के रहने वाले सुनील भी वहां साइकिल से पहुंच गया. इसी वक्त हाईटेंशन लाइन उस पेड़ के सम्पर्क में आ गई और पेड़ के नीचे खड़े तीनों उसकी चपेट में आने से झुलस गए. इसके बाद उपचार के लिए तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।

लापरवाही का आरोप

बताया जा रहा है कि सुनील और रोहित की हालत बहुत गंभीर है. वहीं मोहित के परिजनों जमुना पार थाने पहुंचने के बाद हंगामा करने लगे. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता सिद्धार्थ रंजन भी पहुंच गए. साथ ही मोहित के पिता गुड्डू की शिकायत के अधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल , इस मामले में नोटिस जारी

Advertisement