मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आज कोर्ट में घमासान, वादी-प्रतिवादी पेश करेंगे अपनी दलील

लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के विवाद को लेकर सोमवार यानि आज घमासान और तेज होने वाला है । बता दें , आज से न्यायालय खुलेंगे और वादी और प्रतिवादी अपने-अपने प्रार्थना पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे । मिली जानकारी के मुताबिक , शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी पहले खुद को न सुने जाने का आधार बनाकर अमीन निरीक्षण के आदेश पर रोक लगाने की मांग कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मामलों के वादी खुद को पक्षकार बनाने के साथ ही निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति न्यायालय से मांग रहे है ।

अमीन निरीक्षण के आदेश

बता दे, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में दिल्ली निवासी विष्णु गुप्ता के वाद पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन (तृतीय) सोनिका वर्मा के न्यायालय ने आठ दिसंबर को इस विवादित स्थल का अमीन निरीक्षण करने के आदेश दिया गया था। इस पूरे मामले के निरक्षण की रिपोर्ट 20 जनवरी तक मांगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक , इस आदेश के बाद न्यायालय में शीतकालीन अवकाश हो गया था । अब दो जनवरी यानी आज से न्यायालय खुल रहे हैं और ऐसे में हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की तैयारी कर ली है।

अमीन निरीक्षण निरस्त करने की मांग

गौरतलब है कि , शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी अमीन निरीक्षण रोकने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने जा रहे है । जानकारी के अनुसार , कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने बताया कि संवैधानिक रूप से अमीन निरीक्षण का आदेश देना सबसे बड़ी गलती है। इसलिए हम इसे निरस्त कराने की मांग न्यायालय से जरूर करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि न तो हमें नोटिस दिया गया और न ही हमें इस मामले पर सुना गया, ऐसे में निरीक्षण का आदेश गलत जारी किया गया है।

पुरातत्व सर्वे कराने की हो रही मांग

रिपोर्ट के मुताबिक , श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह भी एक वादी हैं। बता दें , इन्होने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग का वाद दायर किया हुआ है। अभी उनका वाद अपर जिला जज षष्टम के न्यायालय में ही चल रहा है। इसके अलावा महेंद्र प्रताप ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने वाद में पुरातत्व विभाग से सर्वे कराने की मांग कई बार की थी। उन्होंने आगे कहा कि हम फिर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर पुरातत्व विभाग से सर्वे कराने की मांग दोरहा रहे है । वहीं दूसरी तरफ अपर सिविल जज के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर विष्णु गुप्ता के मामले में खुद को पक्षकार बनाने की मांग भी करने जा रहे  हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

krishna janmabhoomikrishna janmabhoomi casekrishna janmabhoomi case updatekrishna janmabhoomi disputekrishna janmabhoomi masjidkrishna janmabhoomi mathurakrishna janmabhoomi newskrishna janmabhoomi rowkrishna janmabhoomi shahi idgah masjid disputekrishna janmabhoomi vivad
विज्ञापन