Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट, लंबे समय से चल रहा था फरार

1000 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट, लंबे समय से चल रहा था फरार

लखनऊ: कानपुर की बहुचर्चित जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड हरींद्र मसीह को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है, बीते तीन महीने से आरोपी हरींद्र मसीह फरार चल रहा था.

Advertisement
Mastermind Harindra Masih
  • October 28, 2024 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: कानपुर की बहुचर्चित जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड हरींद्र मसीह को कानपुर से अरेस्ट कर लिया है, बीते 3 महीने से आरोपी हरींद्र मसीह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके नाम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. आपको बता दें कि हरींद्र मसीह कानपुर सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मैरी एम मैरी स्कूल के कंपाउंड की खाली पड़ी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में शामिल था. इस जमीन की कीमत वर्तमान में 1000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

99 साल की लीज पर जमीन

रिपोर्ट के मुताबिक यह जमीन 99 साल के लीज पर एक मिशनरी को आवंटित है. वहीं विदेश में जमीन के पट्टा धारक रहते हैं और इसे कानपुर के एक परिवार को देखभाल के तौर पर सौंपा गया था.. इसी परिवार के पास संपत्ति की देखरेख का जिम्मा था, लेकिन इस बेशकीमती जमीन पर लंबे समय से भू-माफियाओं की नजर थी. बताया जा रहा है कि हरींद्र मसीह ने कई अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर इस जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक भारत सरकार और विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद जमीन पर कब्जा करने के प्रयासों पर कार्यवाही तेज की गई.

तीन महीने से फरार था आरोपी

इस मामले में कई आरोपियों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड हरींद्र मसीह फरार हो गया था. तीन महीने के बाद हरींद्र मसीह का सुराग झांसी में लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद अब कानपुर पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान और उनसे जुड़े तथ्यों की जांच करेगी.

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

Advertisement