भोपाल : एक बार फिर सरकारी स्कूल से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो हैरान तो कर ही रही है साथ ही परेशान करने वाली भी है. दरअसल मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित एक प्राइमरी स्कूल से जो वीडियो सामने आया है जिसमें प्राइमरी स्कूल के टीचर्स का ज्ञान देख कर आप भी चौंक जाएंगे. शिक्षकों को खुद नहीं पता की हिंदी के स्वर और व्यंजन कितने होते हैं. यहां तक की प्रिंसिपल खुद प्रिंसिपल की स्पेलिंग नहीं जानते. जय जवान जय किसान नारा किसने दिया ये बताना तो दूर शिक्षकों को ये तक नहीं पता कि रिपब्लिक डे कब मनाया जाता है.
सिवनी के 4 ब्लॉक के अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों का ये वाकया है. जहां प्रधानाध्यपक और शिक्षकों को प्राइमरी के ही बेसिक सवालों के जवाब नहीं मालूम. इस स्कूल के प्रधानाध्यपक से जब पूछा गया कि हिंदी में कितने स्वर होते हैं, तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ है. इसके बाद वह ‘जय जवान जय किसान नारा किसने दिया’ सवाल से भी कतराते नज़र आए.
इतना ही नही इन शिक्षकों की अंग्रेजी तो और हैरान कर देने वाली थी. जहाँ अन्य शिक्षक ने Twelve की स्पेलिंग Tewele, Two की स्पेलिंग Tow और Government की स्पेलिंग Gorvemeant बताई. इतना ही नहीं शिक्षकों को First, Second और Third की स्पेलिंग भी नहीं पता. उनसे जब मालूम किया गया कि Republic Day कब मनाते हैं तो उनका कहना था कि इसे 15 अगस्त को मनाया जाता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये एक त्यौहार होता है.
अभी और सुनिए शिक्षकों ने बताया कि राष्ट्रीय पशु शेर है. Yesterday Today और Tomorrow की जानकारी तो दूर उन्होंने Primary की स्पेलिंग Priemary बताई और उनके अनुसार जय जवान जय किसान नारा पंडित जवाहर लाल नेहरू दिया था.शिक्षकों का हाल ये है कि Education की स्पेलिंग Educiton बन गई है. अजीबोगरीब ज्ञान का यह परिचय अब चर्चा में है. जानकारी के अनुसार इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया के लिए कलेक्टर से संपर्क किया था. लेकिन पता चला कि कलेक्टर साहब भी छुट्टी पर हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।