नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर है. फायर ब्रिगेड की बहुत सारी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. आग लगने से आस-पास में हड़कंप मच गया।
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, आग मार्केट में एक फास्ट फूड रेस्तरां में लगी आग कुछ ही देर में आसपास के रेस्तरां में फैल गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. दिल्ली फायर सर्विस के मनोज महलावत ने कहा, ”आग लगने के बाद एक रेस्तरां की छत का एक हिस्सा भी गिर गया. इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को सोमवार सुबह 3.20 बजे मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर तुरंत पहुंची. अधिकारी ने बताया कि किस वजह से आग लगी है ये कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेस्टोरेंट में जरूरत से अधिक कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे से कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि इस हादसे में 4 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे की है. इस दौरान दुकानें बंद थीं और कर्मचारी सो रहे थे. उन्हें पता ही नहीं चला कि कब आग लग गई. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. कुछ लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also read…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…