नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से 20 वर्षीय महिला स्टाफ की मौत हो गई. उसकी पहचान प्रिया के रूप में हुई है. वह रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी […]
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से 20 वर्षीय महिला स्टाफ की मौत हो गई. उसकी पहचान प्रिया के रूप में हुई है. वह रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई।
#Bengaluru #DrRajkumarRoad
Electric Vehicle Showroom on Fire in Rajajinagar
Full Building has been caught on fire pic.twitter.com/BbQWd7T665— Manoj Ram (@_ManojRam) November 19, 2024
आशंका जताई जा रही है कि इलेक्ट्रिक बाइक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जिस वक्त आग लगी उस वक्त प्रिया रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. वह शोरूम से बाहर नहीं जा सकीं. अन्य कर्मचारी भागने में सफल रहे. प्रिया अंदर फंसी हुई थी. आग लगने की सूचना पाकर दमकलकर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. प्रिया गंभीर रूप से झुलस गई. उन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
शाम करीब 5:36 बजे शोरूम के इलेक्ट्रिक बाइक सेक्शन में आग लग गई. घटनास्थल के आसपास कई बाइकें थीं. इससे आग तेजी से फैल गई. कई बाइकों में विस्फोट हो गया. इससे अधिक क्षति हुई. आग लगने की सूचना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा नियंत्रण कक्ष को मिली. इसके बाद तुरंत तीन दमकल गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाई गई. आग लगने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। राजाजीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. अधिकारियों ने लोगों से आग से दूर रहने को कहा है. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया।
Also read…