मध्य प्रदेश के इंदौर में पीएनबी के एक एटीएम में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक शख्स ने बच्चे के सिर पर बंदूक तानकर एटीएम से रुपये निकालने आए दंपत्ति से लूटपाट की.
इंदौरः लूटपाट की घटनाएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं. लुटेरे के बेखौफ इरादे बढ़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर से लूट का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. लूटपाट करने वाले शख्श ने बच्चे तक को नहीं बख्शा. इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में दंपत्ति से हुई लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना 24 जनवरी की रात 8:30 बजे की है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लुटेरे ने बच्चे के सिर पर बंदूक रख कर एटीएम से रुपये निकालने आए दंपत्ति से रुपये लूट लिए.
सीसीटीवी फुटेज इंदौर के एक पीएनबी के एटीएम का है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एटीएम में एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ रुपये निकालने के लिए एटीएम में घुसते हैं तभी लाल रंग का स्वेटर पहने और मुंह पर मास्क लगाए एक व्यक्ति एटीएम में दंपत्ति को डराने धमकाने की कोशिश करता है जिस पर रुपये निकालने आया आदमी उसका विरोध करता है.
#WATCH Masked man looted money from a couple while holding their child at gunpoint at Punjab National Bank ATM in Indore at 8:30 pm on January 24 (CCTV footage) pic.twitter.com/I1DoeN3w1Q
— ANI (@ANI) January 31, 2018
आदमी के विरोध के जबाव में दंपत्ति को लूटने आया व्यक्ति पिस्तौल निकाल के पहले उस आदमी के ऊपर तानता है फिर उसके बच्चे पर साथ ही उसकी पत्नी पर बंदूक तानता है. जिस पर आदमी एटीएम से रुपये निकाल कर लुटेरे को थमा देता है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एटीएम के अंदर या बाहर कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था अगर गार्ड होता तो शायद ये लूट बच सकती थी.
यह भी पढ़ें- नोएडा में सॉफ्ट ड्रिंक का ट्रक पलटने से लगा जाम, कोल्ड ड्रिंक की पेटियां लूट ले गए लोग
यूपीः कासगंज में रविवार को भी हुई आगजनी, तलाशी के दौरान आरोपी के घर से मिले क्रूड बम