Advertisement

इस राज्य में लौट आया मास्क, सरकार ने जारी की एडवाइज़री

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दरअसल, देश में कोरोना के नए वैरियंट BF.7 के 4 मरीज मिलने से वायरस के फैलने की चिंता और बढ़ गई है. अब देशभर में संक्रमितों की संख्या औ न बढ़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों समेत मेडिकल संस्थान भी एक्शन […]

Advertisement
इस राज्य में लौट आया मास्क, सरकार ने जारी की एडवाइज़री
  • December 22, 2022 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दरअसल, देश में कोरोना के नए वैरियंट BF.7 के 4 मरीज मिलने से वायरस के फैलने की चिंता और बढ़ गई है. अब देशभर में संक्रमितों की संख्या औ न बढ़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों समेत मेडिकल संस्थान भी एक्शन के मोड में आ गए हैं. दरअसल, गुरुवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइज़री जारी की है. जिसमें मास्क को राज्य में फिर एक बार अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री के मुताबिक, लोगों को कोरोना से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

एडवाइज़री के मुताबिक, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, विदेश से आने वाले हर एक यात्री की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी. साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर और बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है.

इस दिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज यानी 22 दिसंबर को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एडवाइज़री जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 185 मामले सामने आए हैं, कोरोना की स्थिति को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम को मीटिंग करने वाले हैं वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज शाम को कोरोना को लेकर बैठक करने वाले हैं. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी.

IMA द्वारा जारी की गई एडवाइज़री

मास्क लगाएं रखें
साबुन से हाथ धोएं और Sanitizer का इस्तेमाल ज़रूर करें
सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करें, दो गज की दूरी बनाएं रखें
शादी, पार्टी, मेले जैसी पब्लिक गैदरिंग से बचे
संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से भी परहेज करें
सर्दी, खांसी, जुकाम समेत Covid जैसे किसी लक्षण के होने पर टेस्ट करवाएं
वैक्सीन ज़रूर लगवाएं
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement