पणजी: दहेज का एक और भौचक्का कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नई नवेली दुल्हन को उसका दूल्हा एयरपोर्ट पर ही छोड़कर भाग गया है. यह मामला तब हुआ जब दूल्हे को दहेज ना मिलने की वजह से माता-पिता ने यह शादी कैंसल कर देने का निर्णय लिया. दोनों की शादी गोवा में होने के बाद जैसे ही दूल्हा-दुल्हन एयरपोर्ट पहुंचे और वहां एक बड़ी घटना घट गई।
अपको बता दें कि यह मामला हरियाणा के एक डॉक्टर परिवार से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद के रहने वाले इस डॉक्टर परिवार ने हिसार की एक लड़की से अपने लड़के की शादी ताय कर दी थी. शादी तय तब हुआ जब लड़का-लड़की ने खुद ऑनलाइन एक-दूसरे को चुना था. नेपाल में लड़का एमबीबीएस का कोर्स कर रहा है और जब उसका कोर्स पूरा हो जाता तो वह फरीदाबाद वापस लौटकर अपने पिता का अस्पताल संभालता।
इसी बीच हिसार की रहने वाली लड़की के साथ उसकी शादी कर दी गई. कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले शादी के ही दिन लड़के के माता-पिता ने लड़की के घरवालों को दबाव देते हुए कहा कि अगर दहेज़ में बीएमडब्ल्यू नहीं मिली तो शादी रोक देंगे. गोवा में वेडिंग डेस्टिनेशन से लड़की की विदाई किसी तरह तो हो गई लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान माता-पिता ने उसे भड़का दिया। इतना ही नहीं, अपने हिस्से का खर्च चुकाए बगैर दुल्हे और दुल्हे के घरवलों शादी स्थल से निकल गए.
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन से बोला कि तुम यहां रुको और मैं तुरंत आ रहा हूं, लेकिन दूल्हा लौटकर नहीं आया. जिसके बाद दुल्हन ने कॉल किया तो मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद दूल्हे की मां दुल्हन से ज्वेलरी से भरा बैग जबरदस्ती छीनकर भाग गई. जब यह मामला लड़की के घरवालों को पता चला तो उनके होश उड़ गए. लड़की के घरवालों ने दूल्हे और उनके परिवार के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर-8 थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…