Marriage Fraud : दूल्हे को मानसिक रोगी बता दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बंधक बनाकर बारातियों को जमकर पीटा

Marriage Fraud  नई दिल्ली, Marriage Fraud  शादी को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के अंतिम मौके पर शादी से इंकार करने के बाद, दूल्हे और उसके परिवार की दुल्हन पक्ष ने बंधी बनाकर पिटाई की. इसके अलावा दूल्हे को बीच सड़क पर भी घसीटा गया. दूल्हे को मंडप […]

Advertisement
Marriage Fraud : दूल्हे को मानसिक रोगी बता दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बंधक बनाकर बारातियों को जमकर पीटा

Aanchal Pandey

  • February 23, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Marriage Fraud 

नई दिल्ली, Marriage Fraud  शादी को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के अंतिम मौके पर शादी से इंकार करने के बाद, दूल्हे और उसके परिवार की दुल्हन पक्ष ने बंधी बनाकर पिटाई की. इसके अलावा दूल्हे को बीच सड़क पर भी घसीटा गया.

दूल्हे को मंडप से उठाकर सड़क पर घसीटा

हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है. जहां दुल्हन के घरवालों ने बारातियों की खातिरदारी करने के बजाए उनकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष द्वारा दूल्हे को उठा कर मंडप से बाहर सीधे बीच सड़क पर फेक दिया गया. दुल्हन की मानें तो दूल्हा एक मानसिक रोगी था. जिससे उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे के साथ जिस तरह का सलूक किया गया वह अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे को सड़क पर घसीटना शुरू कर दिया. इसके अलावा दोनों पक्ष के बीच मारपीट भी शुरू हो गयी.

यहां से शुरू हुआ पूरा मामला

पूरे मामले की शुरुआत बताशे फेकने से शुरू हुई. शादी में होने वाली परम्परा के अनुसार बाराती दुल्हन पक्ष की महिलाओं पर बताशे फेक रहे थे. इसमें वह बताशे से निशाना बनाकर महिलाओं को मारने लगे. इसके अलावा बरात में शामिल कुछ युवक दुल्हन को जयमाला के समय छू भी रहे थे. जिसे देख कर लड़की पक्ष ने लाठियां निकाल ली और लड़के वालों को बंधक बना कर खूब पीटा.

बिन दुल्हन लौटी बारात

पुलिस के अनुसार शादी के दौरान ही दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष में शादी से पहले ही विवाद हो गया था. दुल्हन पक्ष का कहना है की दूल्हे की मानसिक हालत को देख कर शादी तोड़ दी गयी. घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने झगड़ा सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन दुल्हन ने आखरी समय में ही शादी से इंकार कर दिया.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement