मुंबईः मराठा आरक्षण महाराष्ट्र सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. जैसे-जैसे मराठा समुदाय के लोग आरक्षण की मांग के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं, राज्य सरकार की सांसें फूल रही हैं. मराठा क्रांति मोर्चा व कई अन्य स्थानीय संगठनों ने आरक्षण की मांग के लिए आज से मुंबई में ‘जेल भरो आंदोलन’ चलाया है. सुरक्षा के एहतियातन मुंबई शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आंदोलन मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस आंदोलन के बाद मराठा क्रांति मोर्चा ने 9 अगस्त को मुंबई में महारैली निकालने की बात कही है.
महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग में हो रहे इस आंदोलन में अभी तक 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली है. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से छिटपुट प्रदर्शन जारी हैं. इससे पहले मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर जिले में 8 प्रदर्शनकारियों ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें बचा लिया गया था.
बताते चलें कि मराठा क्रांति मोर्चा व मराठा समुदाय से जुड़े कई संगठन सरकारी नौकरी और शिक्षा में अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में सीएम ने साफ कह दिया कि आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने हिंसा की है उन्हें छोड़कर सबको रिहा कर दिया जाए. सीएम के बयान पर मराठा समुदाय ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर उनके लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा. नीचे देखें, ‘जेल भरो आंदोलन’ से जुड़ा हर LIVE अपडेट:
– जेल भरो आंदोलन के दौरान मुंबई में जगह-जगह छिटपुट प्रदर्शन हुए. कहीं से भी हिंसक घटना की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों पर खासा इंतजाम किए हुए हैं. फिलहाल सभी जगहों पर पुलिस के आला अधिकारी पेट्रोलिंग कर जायजा ले रहे हैं.
– सकल मराठा मोर्चा के नेता प्रवीण पटेल ने कहा कि आज ‘जेल भरो आंदोलन’ के बाद आरक्षण की मांग के समर्थन में 9 अगस्त को मुंबई में एक महारैली की जाएगी.
– आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुणे-सोलापुर हाईवे को ब्लॉक कर दिया. पुलिस उन्हें वहां से उठाने की कोशिश कर रही है.
– आरक्षण की मांग को लेकर शहर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. मुंबई के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस तैनात है.
महाराष्ट्र मंच: मराठा आंदोलन पर बोले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल- सभी को इंसाफ मिलना चाहिए
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…