नई दिल्लीः यूपी के देवरिया और हरदोई स्थित शेल्टर होम के बाद अब प्रतापगढ़ के दो स्वाधार गृह से के करीब 26 महिलाएं गायब मिली हैं. डीएम ने दो दिनमें अष्टभुजानगर और अचलपुर में चल रहे शेल्टर होम में छापा मारा था. इस मामले में स्वाधार गृह की संचालिकाओं से पूछताछ की जा रही है. यहां महिलाओं की संख्या में भी गड़बड़ी पाई गई है.
डीएम शंभूनाथ ने शहर के अष्टभुजानगर में जागृति स्वाधार महिला आश्रय में छापा मारा. इस दौरान शेल्टर होम की संचालिका ने यहां रहने वाली महिलाओं की संख्या 16 बताई लेकिन मौके पर केवल एक ही महिला मिली जिसका नाम रजिया था. अन्य महिलाओं के बारे में जब पूछा गया तो संचालिका रमा मिश्रा ने बताया कि वे काम पर गई हैं.
वहीं एसडीएम सदर एपसी सिंह जब रात में आश्रय गृह पहुंचे तो उन्हें तीन ही महिलाएं मिलीं. इस बारे में सवाल करने पर उन्हें जवाब मिला कि आग महिलाएं काम से घर नहीं लौंटी हैं. रजिस्टर में भी महिलाओं की संख्या 16 से बढ़ाकर 17 कर दी गई थी. संचालिका ने कहा कि महिलाएं आज लौंटी नहीं हैं उनकी तलाश की जा रही है.
इसी तरह अचलपुर में चल रहे शेल्टर होम में भी छापा मारने पर 12 महिलाएं गायब मिलीं. यहां रजिस्टर में 15 महिलाओं के नाम हैं जिनमें से केवल तीन महिलाएं ही मौके पर पाई गईं. आपको बता दें कि अष्टभुजानगर स्थित जागृति महिला स्वाधार आश्रय गृह का संचालन रमा मिश्रा करती हैं जो कि 2013 में भाजपा जिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व सभासद भी रह चुकी हैं. पिछले तीन साल से वह इस आश्रम का संचालन कर रही हैं.
मुजफ्फरपुर रेपकांड: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, पति भी नप सकते हैं
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…