लखनऊ की सरजमीं पर ऐतिहासिक मुशायरा, फिल्म और साहित्य जगत के कई दिग्गज होंगे शामिल

By- अहसन रिजवी लखनऊ: तहज़ीब व अदब का शहर लखनऊ, आने वाले दो दिन अर्ज़ और इरशाद की महफिलों में खोया रहेगा. गोमती नगर स्थित हयात होटल में दो दिनों के लिए कल्चरल कारवां का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई सत्र होंगे जिसमें मुशायरा, कवि सम्मेलन, नाटक, गायन […]

Advertisement
लखनऊ की सरजमीं पर ऐतिहासिक मुशायरा, फिल्म और साहित्य जगत के कई दिग्गज होंगे शामिल

Inkhabar Team

  • June 1, 2024 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

By- अहसन रिजवी

लखनऊ: तहज़ीब व अदब का शहर लखनऊ, आने वाले दो दिन अर्ज़ और इरशाद की महफिलों में खोया रहेगा. गोमती नगर स्थित हयात होटल में दो दिनों के लिए कल्चरल कारवां का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई सत्र होंगे जिसमें मुशायरा, कवि सम्मेलन, नाटक, गायन आदि शामिल हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय सिनेमा जगत से अभिनेता अमित सैल, अभिनेता फैसल मालिक, पीयूष मिश्रा जैसी कई बड़ी हस्तियां पहुंच रहीं हैं.

ये लोग भी होंगे शामिल

इसके साथ ही मुशायरा और कवि सम्मेलन से महफिल को सजाने साहित्य जगत से पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, पद्मभूषण साजन मिश्रा, वसीम बरेलवी, कुंवर रंजीत चौहान समेत कई अन्य मशहूर शायर इस महफिल का हिस्सा बनेंगे. इस कार्यक्रम को संस्था साहित्योसव जश्न ए अवध द्वारा आयोजित किया जा रहा है. संस्था के फाउंडर लोकप्रिय शायर कुंवर रंजीत चौहान ने इनखबर से बातचीत में बताया कि इस कार्यक्रम को अब तक दर्जनों राज्यों में कराया जा चुका है. इस कल्चरल कारवां की शुरुआत भोपाल से हुई थी जो कई राज्य होते हुए अब यूपी पहुंच चुका है.

3 जून को होगा समापन

यूपी की राजधानी में 2 व 3 जून को यह कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम का आगाज़ 2 जून को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डी०के० उपाध्याय और न्यायधीश उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच राजेश सिंह द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन 3 जून को वरिष्ठ न्यायधीश ए०आर० मसूदी करेंगे. रंजीत चौहान ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को रूहानी सुकून पहुंचाना है.

निः शुल्क होगा प्रवेश

आयोजित होने वाले सभी सत्रों में सबसे खास सत्र ‘कटघरे में ग़ालिब’ रहने वाला है. इस सत्र को अब तक कुल 7 बार ही प्रदर्शित किया गया है. 2 जून को दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जहां रात आठ बजे तक पहले दिन का समापन होगा. कार्यक्रम में सभी लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहने वाला है.

Advertisement