Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स डायवर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने अपना रुख बदला है. यहां पर पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. लेकिन अब मौमस का मिजाज अचानक बदल गया है. 4 जुलाई यानी आज आसमान में काले बादल छाए हुए देखे गए हैं. अचानक बदले मौसम के रूख के कारण यहां पर कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है.

एयरपोर्ट से तीन विमानें डायवर्ट

दिल्ली के आसमान में आज काले बादल छाए हुए है. वही दोपहर के बाद यहां पर कई स्थानों पर धूल भरी आंधी भी देखी गई है. मौसम का रुख अचानक बदलने से यहां पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.

1 लखनऊ और 2 विमान अमृतसर डायवर्ट

बता दें कि खराब मौसम के चलते दिल्ली में तीन विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है. सूत्रों की माने तो एक फ्लाइट्स को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया है, वहीं उसके अलावा दो विमानों को अमृतसर के लिए भेजा गया है.

रविवार तक ऐसा रहेगा मौसम

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने रविवार तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान यहां रा अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बीच-बीच में तेज वर्षा और तापमान में बदलाव भी देखा जा सकता है.

Tags

delhi airportDelhi Flight DivertedDelhi IGI airportDelhi NewsDelhi weather conditionDelhi Weather UpdateFlight divertedFlight Diverted from delhiflight diverted to amritsarinkhabar
विज्ञापन