• होम
  • राज्य
  • उन्नाव बस हादसे में उजड़े कई परिवार, जानिए घटना की Inside Story

उन्नाव बस हादसे में उजड़े कई परिवार, जानिए घटना की Inside Story

Accident In Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में ज्यादातर बिहार के रहने वाले हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 14 पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चे हैं। वहीं 30 लोग […]

Accident In Unnao
inkhbar News
  • July 10, 2024 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

Accident In Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में ज्यादातर बिहार के रहने वाले हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 14 पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चे हैं। वहीं 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं। इस हादसे में तीन परिवार उजड़ गया।

बस हादसे में उजड़ा कई परिवार

बिहार के शिवहर जिले के हरगा के रहने वाले लाल बाबू दास और मुलहारी जिले के शिवोली के रहने वाले मो. शफीक का पूरा परिवार खत्म हो गया। दोनों परिवार के 4-4 लोग इस हादसे में मारे गए हैं। हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह साफ़ हो गया। इस हिस्से में सो रहे लोगों की मौत हो गई। शिवहर जिले के लालबाबू दास अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए में दिल्ली में रहता थे। उनके बच्चे दिल्ली में ही रहकर पढ़ाई करते थे। गर्मी छुट्टी में वो लोग गांव गए हुए थे, वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

ड्राइवर की हो गई मौत

वहीं बिहार की ही शिवोली की रहने वाली चांदनी का पूरा परिवार भी इस हादसे में मारा गया है। चांदनी बस में अपने पति शफीक, बेटा तौफीक और बहू मुन्नी के साथ थी। इन सभी की इस हादसे में मौत हो गई। दिल्ली के भजनपुरा की रहने वाली शबाना और उसकी बेटी नगमा की भी घटनास्थल पर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि डबल डेकर बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी। पुलिस का कहना है कि टक्कर बाएं साइड में हुआ है अगर दाएं तरफ होता मरने वाले लोगों की संख्या और अधिक हो सकती थी।

उन्नाव में भीषण रोड एक्सीडेंट, 18 की मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें