नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत देने से इनकार कर दिया। यह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है। अब इस मामले पर दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj tiwari) का भी बयान आया है।
उन्होंने इस मामले पर कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका खारिज होने से यह साबित हो गया है कि मनीष सिसौदिया और आप भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की भी गिरफ्तारी नजदीक है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में बहुत जल्द दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार होंगे।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को आज खारिज कर दिया है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि शराब घोटाला में 336 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल साबित हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने 6 से 8 महीने में ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है।
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…