SC का फैसला आने के बाद AAP पर मनोज तिवारी का हमला, कहा- बहुत जल्द केजरीवाल होंगे गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत देने से इनकार कर दिया। यह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है। अब इस मामले पर दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj tiwari) का भी बयान आया […]

Advertisement
SC का फैसला आने के बाद AAP पर मनोज तिवारी का हमला, कहा- बहुत जल्द केजरीवाल होंगे गिरफ्तार

Arpit Shukla

  • October 30, 2023 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत देने से इनकार कर दिया। यह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है। अब इस मामले पर दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj tiwari) का भी बयान आया है।

बहुत जल्द सीएम केजरीवाल भी होंगे गिरफ्तार

उन्होंने इस मामले पर कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका खारिज होने से यह साबित हो गया है कि मनीष सिसौदिया और आप भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की भी गिरफ्तारी नजदीक है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में बहुत जल्द दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार होंगे।

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को आज खारिज कर दिया है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि शराब घोटाला में 336 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल साबित हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने 6 से 8 महीने में ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है।

Advertisement