राइट टू इनफॉर्मेशन यानी सूचना का अधिकार (RTI) के तहत खुलासा हुआ है कि पिछले साल हरियाणा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करने वाले VVIP मेहमानों को 3.8 लाख रुपये की श्रीमद् भागवत की प्रतियां भेंट की गई. मनोहर लाल खट्टर सरकार के इस खर्चे पर INLD नेता और हिसार से लोक सभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सीएम के साथ पीएम मोदी को निशाने पर लिया है.
गुरुग्रामः पिछले वर्ष हरियाणा में हुए गीता जयंती महोत्सव के दौरान हुए खर्चे का खुलासा होने के बाद से मनोहर लाल खट्टर सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. 25 से 5 दिसंबर के बीच आयोजित हुए इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल में वीवीआईपी अतिथियों को जो गीता भेंट की गई थीं उसकी 10 कॉपियां राज्य सरकार ने 3.8 लाख रुपये में खरीदी थी. इस बात का खुलासा आरटीआई यानी सूचनी का अधिकार के तहत हुआ है. गीता की प्रत्येक प्रति का मूल्य 38,000 रुपये था. इस खुलासे के बाद अब विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने मनोहर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
गीता जयंती महोत्सव में 38,000 रुपये में गीता की एक प्रति खरीदने पर INLD नेता और हिसार से लोक सभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ‘श्रीमद् भागवत गीता ऑनलाइन और गीता प्रेस में बेहद ही कम दामों में उपलब्ध है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार को इस बात पर सफाई देनी चाहिए कि इतने ज्यादा दामों में गीता क्यों खरीदी गई. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, लेकिन उन्हीं के सांसदों को इतना ज्यादा पैसा दिया जा रहा है और वह भी एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए.
बता दें कि आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ है कि इस कार्यक्रम में दो सांसदों को रुपये भी दिए गए. जिसमें हेमा मालिनी को 20 लाख और मनोज तिवारी को 10 लाख रुपये भी दिए गए. साथ ही इस बात का खुलासा भी हुआ है कि ब्रह्म सरोवर की मरम्मत में 1 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि 2016 में मात्र 38 लाख रुपए में ही इसकी मरम्मत कर दी गई थी. वहीं हरियाणा सरकार पर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज का कहना है कि गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था. उन्होंने कहा कि ‘हम इस मामले में जांच का आदेश देंगे और अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- खट्टर सरकार अब शिक्षकों को बनाना चाहती है पुजारी, विरोध करने वालों को कारण बताओनोटिस
वर्णिका कुंडू का ऑनलाइन कैंपेन, लड़कियों का पीछा करना भी गंभीर अपराध, बनाया जाए सख्त कानून