Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी के केक काटने पर मांझी का तंज, बोले- ये भी रिश्वत में मंगवाया था?

तेजस्वी के केक काटने पर मांझी का तंज, बोले- ये भी रिश्वत में मंगवाया था?

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे तेजस्वी यादव ने आज 200वीं बार सभा की। इससे पहले उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में केक काटा। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केक कटिंग का वीडियो शेयर किया है। इसे लेकर NDA उनपर तंज कस रही है। पूर्व सीएम […]

Advertisement
तेजस्वी के केक काटने पर मांझी का तंज, बोले- ये भी रिश्वत में मंगवाया था?
  • May 23, 2024 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे तेजस्वी यादव ने आज 200वीं बार सभा की। इससे पहले उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में केक काटा। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केक कटिंग का वीडियो शेयर किया है। इसे लेकर NDA उनपर तंज कस रही है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के वीडियो पर निशाना साधा है।

खरीदकर ही लाया था न केक?

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि नौकरी के लिए तो ग़रीबों की जमीन लिखवा ली। हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था? दरअसल जीतन राम मांझी नौकरी के बदले जमीन घोटले को लेकर तेजस्वी पर कटाक्ष कर रहे थे।

मछली वाले वीडियो पर हुआ था हंगामा

तेजस्वी ने अपनी 200 वीं रैली से पहले केक काटते हुए कहा कि यह केक बिहार की जनता के लिए है, जो इतनी गर्मी में भी हम लोगों को सुनने आती हैं। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने मछली और संतरा खाते हुए वीडियो शेयर किया था। नवरात्रि के दौरान मछली खाने वाले वीडियो पर खूब हंगामा हुआ था। हालांकि उन्होंने इसपर सफाई दी थी कि वीडियो नवरात्रि से पहले की है।

Read Also: 

Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक

छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं

Advertisement