Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Manjar Bhopali On Munawwar Rana : मंजर भोपाली का मुनव्वर को तंज -यूपी में भाजपा आई, मुनव्वर भाई मध्य प्रदेश चले आएं

Manjar Bhopali On Munawwar Rana : मंजर भोपाली का मुनव्वर को तंज -यूपी में भाजपा आई, मुनव्वर भाई मध्य प्रदेश चले आएं

Manjar Bhopali On Munawwar Rana उत्तरप्रदेश, Manjar Bhopali On Munawwar Rana : मंजर भोपाली का मुनव्वर को तंज -यूपी में भाजपा आई, मुनव्वर भाई मध्य प्रदेश चले आएं यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद अब कई विवादित बयानों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इन बायनवादियों में एक नाम मुनव्वर राना का भी […]

Advertisement
Manjar Bhopali On Munawwar Rana
  • March 12, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Manjar Bhopali On Munawwar Rana

उत्तरप्रदेश, Manjar Bhopali On Munawwar Rana : मंजर भोपाली का मुनव्वर को तंज -यूपी में भाजपा आई, मुनव्वर भाई मध्य प्रदेश चले आएं यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद अब कई विवादित बयानों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इन बायनवादियों में एक नाम मुनव्वर राना का भी हैं जिन्होंने उत्तरप्रदेश में भाजपा के आने पर प्रदेश छोड़ने का ऐलान किया था. जिसपर अब मंजर भोपाली तंज कसते नज़र आ रहे हैं.

मुनव्वर राना से की ये गुज़ारिश

फेसबुक पर शायर मुनव्वर राना के विवादित बयान पर मंजर भोपाली ने उन्हें घेरते हुए एक पोस्ट किया इसमें उन्होंने मुनव्वर राना के विवादित बयान को घेरते हुए लिखा है, ‘उत्तरप्रदेश में तो भाजपा की सरकार आ गयी अब मुनव्वर राना मध्य प्रदेश आना चाहे तो मेरा घर खुला है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने भोपाल में अपने फार्म हाउस पर सभी इंतज़ाम करवाए हैं अगर वो यहां आना चाहे तो भोपाल उनकी सेवा में हाज़िर है बस उनसे एक ही गुज़ारिश है कि कम बोलिये जनाब…. ‘

मुनव्वर का ये था विवादित बयान

यूपी के चुनावों के दौरान शायर मुनव्वर राना का एक बयान काफी चर्चा में रहा था जिसमें उन्होंने बोला था, कि यदि यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो मैं उत्तरप्रदेश छोड़ कर रहने के लिए दिल्ली-कलकत्ता चला जाऊंगा. आगे उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने पाकिस्तान जाना मंज़ूर नहीं किया था लेकिन वह ये मिट्टी, ज़मीन छोड़ने के लिए मजबूर थे.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement