Manish Sisodiya का ED पर आरोप- ‘मेरे PA को किया गिरफ्तार… ‘, BJP ने दिया जवाब

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि ED ने उनके PA को गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जहां उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘इन्होंने(ED ने) झूठी FIR दर्ज़ कर मेरे घर […]

Advertisement
Manish Sisodiya का ED पर आरोप- ‘मेरे PA को किया गिरफ्तार… ‘, BJP ने दिया जवाब

Riya Kumari

  • November 5, 2022 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि ED ने उनके PA को गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

जहां उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘इन्होंने(ED ने) झूठी FIR दर्ज़ कर मेरे घर पर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश कर लिए, मेरे गाँव तक में जाँच करवा ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं पर भी किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के भी घर पर रेड करी वहाँ भी इन्हें कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर लिया गया है…’ वह आगे लिखते हैं, ‘ भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..’

बता दें. अब तक केंद्रीय एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के पीए की गिरफ्तारी को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है. दूसरी ओर मनीष सिसोदिया के इन दावों को लेकर भाजपा ने जवाब दिया है. बीजेपी ने कहा है कि कानून केवल अपना काम कर रहा है. हालांकि ख़बरों की मानें तो निदेशालय को डिप्टी सीएम के पीए की निशानदेही पर कुछ चीजें बरामद करनी है इसीलिए उसे हिरासत में लिया गया है. वहीं दावा किया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के पीए पूछताछ में ठीक ढंग से सहयोग नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement