राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत पर बहस जारी, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जमानत याचिका पर बहस जारी है। ये बहस दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हो रही है। दरअसल इनसे कथित आबकारी घोटाले मामले को लेकर अदालत में बहस की जा रही है। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम को प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी ने गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने 26 अप्रैल को किया था गिरफ्तार

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 9 मार्च तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया था, दरअसल वो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई से जुड़े एक अन्य मामले में पहले से बंद थे। इसके बाद सीबीआई ने आप नेता को आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

सिसोदिया ने जमानत के लिए दी थी दलील

गौरतलब है कि प्रर्वतन निदेशालय यानी ईडी ने 5 अप्रैल को कोर्ट में कहा था कि, कथित आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ धनशोधन की जांच महत्वपूर्ण चरण में है। इसमें उनकी संलिप्तता के नए सबूत मिले हैं। इस पर मनीष सिसोदिया जमानत अर्जी पर समय मांगते हुए दलील दी थी और इस पर सुनवाई करने के लिए 12 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।

Tags

Delhi courtdelhi excise policy casedelhi liquor scamexcise policy casemanish sisodia bailManish Sisodia Breaking NewsManish Sisodia Hindi newsmanish sisodia latest newsManish Sisodia Money launderingmanish sisodia news
विज्ञापन