नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी होने वाली है। दरअसल शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने कल सिसोदिया से 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसी को लेकर आज कोर्ट में सिसोदिया की पेशी होने वाली है। आपराधिक साजिश और सबूत […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी होने वाली है। दरअसल शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने कल सिसोदिया से 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसी को लेकर आज कोर्ट में सिसोदिया की पेशी होने वाली है।
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची है। इसके अलावा उन्होंने सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी है।
बता दें कि शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद अब कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। उनको आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली डिप्टी सीएम के गिरफ्तारी के बाद राजनीति भी शुरु हो गई है। आम आदमी पार्टी के समर्थकों का कहना है कि मनीष बेकसूर हैं और उनकी गिरफ्तारी करके गंदी राजनीति की जा रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी आज देशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग 8-9 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने सिसोदिया पर शराब घोटाले मामले में आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को मिटाने के आरोप लगाए हैं।