नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज 2 बजे कोर्ट में पेश होंगे। वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप नेताओं को भी रिहा कर दिया गया है।
बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब नीति घोटाले में आपराधिक साजिश रची थी और इसके साथ ही उन्होंने सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी। रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग 8-9 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उनको 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कई आम आदमी पार्टी के 36 नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। इन नेताओं को अब रिहा कर दिया गया है।
दिल्ली के के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मध्य दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों के मुख्यालय स्थित हैं। दरअसल यहां पर विरोध प्रदर्शन को लेकर यातायात प्रभावित होने की आशंका थी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में चिन्हित करेगी और सिसोदिया के गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी।
सत्येंद्र जैन को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर रखा है। जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है, वहीं अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी नए शराब नीति घोटाले को लेकर रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के दो मंत्री जेल में हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को अभी उनके पद से नहीं हटाया है ये दिल्ली सरकार में अभी भी मंत्री बने हुए हैं, हालांकि इनके पास कोई विभाग नहीं है।
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में होगी पेशी, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी आप पार्टी
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…