नई दिल्ली, दिल्ली में एक खास प्रेस वार्ता में दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य और दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बात की है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर भी बात की.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के मामलों पर बात की. सिसोदिया ने कहा, राज्य में अभी कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन इस बीच हस्पतालों में कोई भर्ती नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा, इसलिए चिंता वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि कोरोना है तो हमें इसके साथ जीना सीखना होगा.
मनीष सिसोदिया ने आगे अपनी इस कॉन्फ्रेंस. में बताया कि शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में स्कूली छात्रों के लिए कोरोना गाइडलाइन्स जारी किये जाएंगे. वह आगे कहते हैं कि दिल्ली के स्कूलों से कुछ इक्का-दुक्का मामले ही सामने आए हैं इसलिए घबराने वाली बात नहीं है.
इसी बीच मनीष सिसोदिया ने प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर भी बातचीत की. सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में वर्ष 2015 से ही हमने प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ स्कूलों में इसकी अनुमति दी गयी है. बावजूद इसके ये बढ़ौतरी केवल 2 से 3 प्रतिशत तक ही होगी. मामले पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, अगर स्कूल अपनी मर्ज़ी से फीस बढ़ा रहे हैं तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1007 मामले सामने आये हैं. नए मामलों के साथ ही भारत में अब कोरोना रेट 0.23 प्रतिशत चला गया है. इस समय भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11,058 है. राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर तेज़ रफ़्तार पकड़ रहा है. जहां दिल्ली के आस-पास सटे शहरों में भी इसके कई केसेस कम समय में ही देखने को मिले हैं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…