नई दिल्ली, शराब घोटाले मामले में सीबीआई की जांच अब काफी आगे बढ़ चुकी है, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे की रेड के बाद कुछ लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू हुआ है. लेकिन इस पूरी कार्रवाई से सिसोदिया बिल्कुल भी नहीं डरे. बल्कि वे तो खुद को कट्टर ईमानदार बता रहे […]
नई दिल्ली, शराब घोटाले मामले में सीबीआई की जांच अब काफी आगे बढ़ चुकी है, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे की रेड के बाद कुछ लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू हुआ है. लेकिन इस पूरी कार्रवाई से सिसोदिया बिल्कुल भी नहीं डरे. बल्कि वे तो खुद को कट्टर ईमानदार बता रहे हैं, कह रहे हैं कि उन्होंने एक पैसे की भी चोरी नहीं की है इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है. अब मनीष सिसोसिया की तरफ से बताया गया है कि आखिर सीबीआई ने 19 अगस्त को किस तरह से उनके घर पर रेड की थी, और कैसे चेकिंग की थी.
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि रेड के दौरान अधिकारी मेरी आलमारी देखना चाहते थे, मेरी पत्नी, मेरे बच्चों की भी आलमारी देखना चाहते थे. हमारे सारे कपड़ों को भी चेक किया गया, बेडशीट, तकिए, परदे सभी की छानबीन की गई. ये सब देख मैं काफी आहत हुआ, मुझे बहुत दुख हुआ. लेकिन सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि वे ऐसी कार्रवाई के आगे झुकने नहीं वाले हैं, वे डरने वाले नहीं है क्योंकि वो ईमानदार हैं. वे बताते हैं कि मुझे किसी से डर नहीं लगता हैं, उन्होंने कहा मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही हूं, मैं सच्चा हूं. जब सीबीआई मेरे घर आई थी, मैं एक सेकेंड के लिए भी डरा नहीं था, जब कुछ किया ही नहीं तो फिर डरना क्यों है.
इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल. इसका मतलब CBI-ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है. अब सीएम का ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें भाजपा की तरफ से सीएम पद ऑफर हुआ. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें यहां तक कहा गया कि अगर पार्टी को तोड़ दिया गया तो उन पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए जाएंगे.