पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब 9 महीने के बाद आज बेउर जेल से बाहर आ गए. इस दौरान देखने के लिए उनके हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी. वहीं समर्थकों ने उनको माला पहनाकर कंधो पर घुमाया. जेल से बाहर निकलते समय मनीष कश्यप से मिलने के लिए सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों का काफिला भी देखा गया. जेल के गेट से समर्थक कंधे पर बैठाकर खुले जीप में मनीष कश्यप को बैठाया. इसके बाद वह खुले जीप से सभी समर्थकों का अभिवादन करते रहे. इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी।
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है. फर्जी न्यूज चलाने के मामले में बेउर जेल में बंद मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से 21 दिसंबर को जमानत मिली थी. मनीष कश्यप आज दोपहर 12 बजे बेउर जेल से बाहर आए. बेउर जेल के बार मनीष कश्यप को देखने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे. इस दौरान हाथों में फूलो की माला लेकर मनीष कश्यप का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मनीष कश्यप बेउर जेल से बाहर आए तो उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जेल गेट से बेउर मोड़ तक करीब 1 किमी तक समर्थकों का तांता लगा रहा. जेल से बाहर निकलते समय NH 30 भी जाम हो गया।
मनीष कश्यप के समर्थक 22 दिसंबर से ही बेउर जेल के पास जमे हुए थे. बताया जा रहा है कि रात्रि के समय काफी भीड़ थी जिसके चलते मनीष कश्यप को कल रात में जेल से बाहर नहीं निकाला गया. वहीं मनीष कश्यप के समर्थकों का कहना है कि जिस तरह भगवान राम वनवास काटकर बाहर आए थे और दिवाली मनाई गई थी, ठीक उसी तरह आज हम लोग काफी उत्साहित हैं और हमारे लिए बिहार के श्री राम जेल से बाहर आ रहे हैं, उनके लिए हम लोग भी आज जश्न मनाएंगे।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…