Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों की मौत

इंफाल: मणिपुर में फिर से हिंसा भड़की है. बीते मंगलवार को वहां ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि बीजेपी के पूर्व युवा अध्यक्ष समेत पांच लोगों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि […]

Advertisement
Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों की मौत

Deonandan Mandal

  • January 31, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

इंफाल: मणिपुर में फिर से हिंसा भड़की है. बीते मंगलवार को वहां ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि बीजेपी के पूर्व युवा अध्यक्ष समेत पांच लोगों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

बताया जा रहा है कि 30 जनवरी दोपहर करीब ढाई बजे गोलीबारी शुरू हुई और कई घंटों तक चलती रही. फायरिंग के दौरान मारे गए दोनों लोगों की पहचान 25 वर्षीय मीस्नाम खाबा और 33 वर्षीय नोंगथोम्बम माइकल के रूप में हुई है. वहीं 30 जनवरी की शाम दोनों के शव को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज ले जाए गए।

मणिपुर में कहां भड़की हिंसा?

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गोलीबारी सूबे के इंफाल पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में हुई है. वहीं फायरिंग की वारदात के बाद एक व्यक्ति की लापता होने की बात भी बताई जा रही है. हिंसा के दौरान मणिपुर में भाजपा के यूथ प्रेसिडेंट रह चुके बरिश शर्मा भी घायल हुए जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

हिंसा पर क्या बोली मणिपुर पुलिस?

वहीं मणिपुर पुलिस की तरफ से बताया गया कि इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा पर दो समुदायों के बीच गोलीबारी हुई. इस ताजा हिंसा के बाद कौट्रुक, इम्फाल घाटी के कडांगबंद और कांगचुप गांवों से लोगों के जान बचाकर भागने की भी खबरें हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement