Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Manipur Violence: मणिपुर हिंसा दिल्ली तक पहुंची, कुकी छात्रों पर हुआ अटैक

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा दिल्ली तक पहुंची, कुकी छात्रों पर हुआ अटैक

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है वहीं अब ये हिंसक आग दिल्ली तक पहुंच गई है. DU के नॉर्थ कैंपस के स्टूडेंट्स ने ये आरोप लगाया है की बीते दिन गुरुवार को मैतई समुदाय के छात्रों पर हमला हुआ था. बता दें की आरोप लगाने वाले स्टूडेंट्स मैतई समुदाय के […]

Advertisement
मणिपुर हिंसा दिल्ली तक पहुंची, कुकी छात्रों पर हुआ अटैक
  • May 6, 2023 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है वहीं अब ये हिंसक आग दिल्ली तक पहुंच गई है. DU के नॉर्थ कैंपस के स्टूडेंट्स ने ये आरोप लगाया है की बीते दिन गुरुवार को मैतई समुदाय के छात्रों पर हमला हुआ था. बता दें की आरोप लगाने वाले स्टूडेंट्स मैतई समुदाय के हैं.वहीं कूकी छात्रों ने मामले के सिलसिले में थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया वहीं एफआईआर दर्ज न होने पर मौरिस नगर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया. हालाँकि पुलिस ने कहा है की स्थिति अभी काबू में है.

क्या है पूरा मामला ?

मणिपुर के पूर्वोत्तर राज्य मैइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में शामिल करने के विरोध के चलते इस राज्य के कुछ जिलों में कुकी और मैतई समुदायों के बीच हिंसा भड़क हुई . जिसके तुरंत बाद दिल्ली में भी मैतई और कुकी समुदाय के छात्रों के बीच झड़प हुई.

बता दें की 3 और 4 मई को मणिपुर सरकार ने कुछ सेना और असम राइफल्स की मांग की थी. वहीं पुलिस महानिदेशक पी डोंगल के अनुसार सुरक्षा बलों के आने के बाद राज्य की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में बीएसए, आरएएफ, सीआरपीएफ जैसे बलों को तैनात किया गया है. वहीं सीआरपीएफ के चीफ कुलदीप सिंह को सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.

Advertisement