इंफाल। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर कुछ दिनों में यहां जातियों को बीच किसी न किसी बात को लेकर हिंसा भड़क उठती है। जिसमे अभी तक सैड़कों मासूम लोगों की जान ले ली है। बीते रविवार यानी 28 मई CM के बयान के चलते वहां फिर हिंसा भड़की। […]
इंफाल। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर कुछ दिनों में यहां जातियों को बीच किसी न किसी बात को लेकर हिंसा भड़क उठती है। जिसमे अभी तक सैड़कों मासूम लोगों की जान ले ली है। बीते रविवार यानी 28 मई CM के बयान के चलते वहां फिर हिंसा भड़की। जिसके चलते यहां पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ था। आज यानी 30 मई को कर्फ्यू में थोड़ी ढील देखी गई।
इंफाल में कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। वहां ख्वैरामबंद बाजार क्षेत्र के कुछ दृश्य सामने आए हैं। जिससे इस ढील की जानकारी मिली है।
#WATCH | People come out of their houses to buy essentials in Imphal, during curfew relaxation hours; visuals from Khwairamband market area#Manipur pic.twitter.com/SFOHZaJhES
— ANI (@ANI) May 30, 2023
कल रविवार (28 मई) सुबह सुगनु में ही एक भीड़ ने 5 गांवों में कुकी जनजाति के लोगों के घर आग के हवाले कर दिए। दरअसल मणिपुर के पश्चिमी इंफाल में ही बीजेपी के विधायक केएच रघुमनी सिंह के घर को गुस्साई भीड़ ने आग लगाकर राख कर दिया। काकचिंग जिले के सेरोउ, सुगनु में उग्रवादी संगठन के लोगों ने मैती समुदाय के करीब 80 घरों में आग लगा दी। जिसके बाद इलाके में पुलिस तैनात की गई। कुछ जगहों पर पुलिस और उग्रवादी संगठन के लोगों में मुठभेड़ की भी खबरें हैं।
दरअसल मणिपुर में विद्रोही संगठन बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि सेना ने विद्रोही संगठनों के बीच हुई बातचीत को डिकोड किया है। जिससे सेना को पता चला है कि विद्रोही संगठन एक बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं और साथ ही उनकी योजना है कि उस हमले में लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जाए। वहीं अब सेना भी इसे लेकर सतर्क हो गई है।