Advertisement

Manipur Violence: मण‍िपुर को तोड़ना चाहती हैं कई ताकतें, सीएम बीरेन स‍िंह की लोगों से एकजुट होने की अपील

नई दिल्ली। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने सोमवार को कहा कि प्रदेश की मौजूदा स्थिति (Manipur Violence) का समाधान खोजने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना चाहिए। एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि कुछ ‘ताकतें’ राज्य को तोड़ने की कोशिश कर […]

Advertisement
Manipur Violence: मण‍िपुर को तोड़ना चाहती हैं कई ताकतें, सीएम बीरेन स‍िंह की लोगों से एकजुट होने की अपील
  • November 28, 2023 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने सोमवार को कहा कि प्रदेश की मौजूदा स्थिति (Manipur Violence) का समाधान खोजने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना चाहिए। एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि कुछ ‘ताकतें’ राज्य को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं लेकिन लोगों को एकजुट रहना चाहिए।

एकजुट होने की अपील

सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों को राजनीतिक ही रहने दें लेकिन जब मुद्दा राष्ट्रीय या प्रदेश की एकता का हो तो सभी मतभेदों को खारिज कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आपस में झगड़ने का समय नहीं है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार सभी रचनात्मक आलोचनाओं, सुझावों और सलाहों का स्वागत करती है। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की एकता पर कोई खतरा या यहां रहने वाले लगभग 34 समुदायों के विघटन की इजाजत नहीं दे सकती।

यह भी पढ़ें: कुछ देर में बाहर निकलेंगे मजदूर, टनल तक पूरी हुई खुदाई

हिंसा में अब तक 180 की मौत

बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतई समुदाय की मांग के विरोध में मई महीने में पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद से भड़की हिंसा (Manipur Violence) के में अबतक 180 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Advertisement