नई दिल्ली : पिछले एक महीने से मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय में हिंसा हो रही है. इस हिंसा में लगभग 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है. कांग्रेस ने कहा कि देश में इतनी बड़ी घटना हो रही है और पीएम […]
नई दिल्ली : पिछले एक महीने से मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय में हिंसा हो रही है. इस हिंसा में लगभग 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है. कांग्रेस ने कहा कि देश में इतनी बड़ी घटना हो रही है और पीएम कुछ बोल नहीं रहे है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम को मणिपुर राज्य का दौरा करना चाहिए और लोगों से शांति की अपील करनी चाहिए. कांग्रेस ने ट्वीटर के जरिए पीएम और गृह मंत्री पर निशाना साधा. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा कि गृह मंत्री एक महीने देरी से राज्य का दौरा किया इसके लिए राष्ट्र उनका आभारी है और पीएम अभी तक चुप है.
कांग्रेस नेता पीएम मोदी से लगातार सवाल पूछ रहे है कि इतने दिन बाद भी अभी तक पीएम मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किए है. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य में जाने के लिए प्रोत्साहित क्यों नहीं कर रहे है. सुरक्षा बलों ने राज्य में छीने गए गोला-बारूद और हथियारों को बरामद करने के लिए तलाशी चला रही है. सुरक्षा बल लोगों से लगातार अपील कर रहे है कि अपने हथियार जमा करा दें.
मणिपुर में हिंसा की मुख्य वजह दो कुकी और मैतई है. पूरे प्रदेश में मैतई समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. इन दोनों समुदायों के बीच अपने हक के लिए टकराव होता रहता है. ये मामला तब और तूल पकड़ लिया जब हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि मैतई समुदाय को एसटी में शामिल किया जाए. इसी आदेश के बाद प्रदेश में दंगा भड़क गया. कुकी समुदाय के लोग मैतई समुदाय को एसटी में शामिल करने का विरोध कर रहे है. मैतई समुदाय 2012 से ही एसटी में शामिल होने के लिए आंदोलन कर रहा है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा